निखरी रंगत, बेदाग त्वचा, चमकदार चेहरा की चाहत भला किसकी नहीं होती, लेकिन ऐसा फेस पाना मुश्किल होता है। प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण चेहरे की चमक खो-सी जाती है। कील-मुंहासों के दाग, टैनिंग और झाइयों के कारण चेहरे का नूर खत्म हो जाता है। इसको लेकर जाने उपयोगी ब्यूटी टिप्स:
वर्किंग वीमेन हो या हाउसवाइफ हो किसी के पास इतना समय नहीं होता के आये दिन पार्लर के चक्कर काटे ! साथ मैं , यह भी पता नहीं होता के पार्लर मैं इस्तेमाल किये जा रहे प्रोडक्ट कितने सेफ है | इसके अलावा खर्च भी अधिक | लेकिन इन दिक्कतों से आप निजात पा सकती हैं , इसके लिए ट्राय करे घर की चीजों से बने फेस मास्क ,फेस पैक! इन चीजों से न तो कोई आपको साइड इफ़ेक्ट होगा और फायदे होंगे बेशुमार।,,,,,,,,,
स्किन को क्लीन रखने और किसी भी तरह की स्किन प्रोब्लेम्स से दूर रखने के लिए सबसे अच्छा तरीका है CTM फॉर्मूले को फॉलो करना यानि
1- क्लीसिंग
2 - टोनिंग
3 - मॉइस्चरज़िंग
क्लीसिंग
1 नेचुरल क्लीन्ज़र दही - एक कटोरी मैं दो चम्मच दही ले और दिन के आखिर में उससे मसाज करे और पानी से धो ले, यह आपकी स्किन को साफ़ रहेगा साथ ही खराब होने से बचायेगा।
2 .नेचुरल क्लीन्ज़र हैं टमाटर - इससे आसान उपाय आपके लिए कुछ नहीं हो सकता 1 टमाटर ले और उसे गोल स्लाइस मैं काट ले और फिर अपने फेस पर रब करे और फिर उसे सूखने के लिए छोड़ दे पांच मिनट बाद ठन्डे पानी से धो ले , ये आपके रोम छिद्रो को खोलेगा जिससे आपकी स्किन अच्छे से सांस ले पाएगी साथ ही आपके फेस को साफ़ करेगा।
3 .कच्चा दूध - एक कटोरी मैं एक चम्मच कच्चा दूध ले और कॉटन से लेकर उसे अपने फेस पर मसाज करे सूखने के बाद धो दे इससे आपकी स्किन एकदम साफ़ हो जाएगी।
4 .नेचुरल क्लीन्ज़र है मुल्तानी मिटटी- अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप मुल्तानी मिट्टी से बने पेस्ट को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि नैचुरल क्ले है, जो काफी लंबे समय से स्किन को साफ करने और शुद्ध करने में यूज़ की जाती रही है. स्किन केयर के लिए आयुर्वेद भी इसके फायदों पर ज़ोर देता है.
दो छोटे चम्मच क्ले लें और एक उसमें एक चुटकी कपूर पाउडर मिलाएं. पानी से मिलाएं. गीली त्वचा पर मसाज़ करें और यह नैचुरल क्लींजर (natural cleanser) धो लें.
टोनिंग
1 तुलसी टोनर - थोड़ी सी तुलसी को हाथों से मसल कर आधे कप खौलते हुए पानी में डालें। इसे चलाएं और फिर छान कर उसमें 1 चम्मच एलोवेरा जैल मिक्स करें। इस टोनर को लगाने से एक्ने नहीं होंगे
2 मेथी टोनर - एक मुठ्ठी मेथी को 1 गिलास पानी में खौलाएं। फिर इसे छान कर ठंडा कर के स्प्रे बोतल में भर कर यूज़ करें
3 एलोवेरा टोनर - इसे बनाने के लिए एलोवेरा लीफ के चारो तरफ से छिलका उतार कर एक बर्तन में लेकर blend करें जब तक कि ये जेल न बन जाए। अब इसमें कुछ बूंद गुलाब जल या लेवेंडर एसेंसियल ऑइल मिला दें। तैयार टोनर को फ्रिज में रखें।
गुलाबजल टोनर - गुलाबजल को स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रीज में रखें और जब जरूरी लगे एक स्प्रे लें। ये नॉर्मल और ऑइली स्किन के लिए है। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसमें कुछ बूंद ग्लीसरीन की मिला लें। आपका टोनर तैयार है। हर बार मेकअप करने से पहले इसका स्प्रे करना न भूलें।
मॉइस्चराइजिंग
शहद - रूखी त्वचा पर शहद लगाने से त्वचा फटती नहीं है। प्रभावित हिस्सों पर 15-20 मिनट तक शहद लगाएं और इसे गुनगुने पानी से धो लें। शहद से त्वचा की नमी बरकरार रहती है। आप हफ्ते में दो दिन इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल से भी स्किन मॉश्चराइज होती है। एलोवेरा जेल को अच्छे से मैश कर लें और त्वचा पर इसे 10-12 मिनट तक लगाएं। अब गुनगुने पानी से इसे धो लें। आप हर दूसरे-तीसरे दिन इसका प्रयोग कर सकते हैं।
बटरमिल्क
बटरमिक्ल आपकी त्वचा के लिए एक बढ़िया मॉइस्चराइजर साबित हो सकता है. ये आपकी त्वचा से डेड स्किन सेल्स को निकालता है, जिससे आपकी त्वचा यंग दिखती है। मॉइस्चराइजर के रूप में इसे इस्तेमाल करने के लिए ठंडे बटरमिल्क में एक मलमल या सूती कपड़ा डुबोएं. इस कपड़े से अपना चेहरा 5 से 10 मिनट तक के लिए ढंक लें। फिर पानी से धोएं। आपका चेहरा मॉइस्चर हो जाएगा.
नारियल तेल - नारियल का तेल बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर है. यह हर प्रकार की त्वचा के लिए मुफीद होता है, खासकर रुखी, बेजान और उम्र से प्रभावित हो रही त्वचा के लिए यह बहुत लाभकारी है। इसमें एंटीएजिंग गुण भी होते हैं, यानी नारियल का तेल लगाने से असमय झुर्रियां नहीं आती हैं. 2 चम्मच नारियल का तेल, एक चम्मच शहद और 1 चम्मच संतरे का रस लेकर मिला लें और इसे रुखी, फटी हुई त्वचा पर लगाएं. सूखने पर कुनकुने पानी से धो लें.
No comments:
Post a Comment
if you have any doubts ,please let me know