बारिश मैं भीगना भी है
और बचना भी है
बारिश की बूँदे किसे अच्छी नहीं लगती , लेकिन कभी - कभी तेज बारिश मुसीबत बन जाती है।
चिलचिलाती और गर्म हवाओ के थपेड़ो के बाद धीरे -धीरे मानसून ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी। मौसम बहुत सुहाना हो गया है , ऐसा सुहाना मौसम किसे अच्छा नहीं लगता। बारिश की एक बूँद भी हमारे तन मन को हरा - भरा कर देती है। बारिश के मौसम मैं चाय के साथ पकोड़ो का मजा बारिश का आनंद दुगना कर देता है। जहा बारिश के अनगिनत फायदे भी है तो वही थोड़े नुक्सान भी। छतो पर पानी जमा हो जाता है , घर मैं सीलन आ जाती जाती है ऐसे मैं घर को और खुद को कैसे सुरखित रखे -
छतो पर पानी न होने दे जमा
बारिश के मौसम मैं छत। पर पानी जमा होना एक आम समस्या हैं। इसलिए ये ध्यान रखे के छत पर पानी जमा न होने पाए। ज्यादातर लोग छत की साफ़ सफाई पर ध्यान नहीं देते , कूड़े कचरे के कारण छत पर पानी के निकास बंद हो जाते है जिससे काफी दिनों तक पानी भरा रहता है , अगर आप कहती है आपकी छत पर किसी तरह की कोई परेशानी न आये तो छत पर पानी जमा न होने दे साफ़ सफाई रखे।
फर्नीचर की देखभाल करे
इस मौसम की नमी लकड़ी की गुणबत्ता और शेप पर बुरा असर डालती है ,और फंगस जमा हो सकती हैं। गीले कपडे की जगह नरम और सूखे कपडे से फर्नीचर साफ़ करे। लैमिनेटेड फर्नीचर जैसे अलमारी ,शटर ,स्टडी डेस्क और दरवाजो को साफ़ करने के लिए साबुन और पानी का इस्तेमाल करे। ये भी ध्यान रखे अलमारी मैं कपडे रखने से पहले कपडे पूरी तरह सुख चुके हो। थोड़ी बहुत सुखी नीम की पत्तियां डाल दे या कपूर की गोलियां अलमारी मैं डाल दे।
सीलन आने से रोके
बारिश के दिनों मैं अक्सर छत और दीवारों पर सीलन आ जाती है , अगर दिवार या छत पर हलकी सी भी दरार हैं ,या खिड़कियां सही नहीं है तो घर की दीवारे बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं , और दीवारों का पेंट भी खराब हो सकता हैं इन दिनों जो पेंट लगवाए जाये हैं वो नमी को आसानी से पकड़ लेते हैं और पपड़ी की तरह उतर जाते हैं इसलिए बारिश आने से पहले पुरे घर की दीवारों को चैक कर ले।
बीमारियां और उनसे बचाव
इस मौसम मैं सर्दी जुकाम होना सामन्य बात है , नाक बंद होना ,बदन दर्द , गले मैं खराश ,खांसी जैसे परेशानियां आ जाती हैं इन सब से बचने के लिए डॉक्टर से पूछकर ही कोई दवा ले और जुकाम से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा तरल पदार्थ और संतुलित और पोषक आहार ले ऐसा करने से इम्यून सिस्टम मजबूत होगा और रोगो से बचने मैं मदद मिलेगी इसके अलावा विटामिन सी से भरपूर फल और हरी सब्ज़ियां ले और पानी की कमी न होने दे और सड़क किनारे कोई चीज न खाये।
No comments:
Post a Comment
if you have any doubts ,please let me know