Tuesday, June 30, 2020

How to acquire free website promation

How to acquire free website promation

You've finished making your own website. You have brought in your company and presented your products and services. You have brought propositions and promos to catch your target audience’s attention. You have accomplished the dos and don’ts of building up a company web site. But why is not your site a huge success?
Maybe you are not planning the key to the best promotion of your site. Here are a few guidelines on how to gain free site promotions for your company’s success. If you have started to promote your site, keep it constant. If you promote your site with persistence, it will catch your audience’s attention. Be patient. Try each method in promotion until you acquire the best, free promotion there is. You have to accept trial and error for your web site to reach the top. There are several ways for your site to be seen. Here are some free site promotions you could try until you find the best.
*Free promotions such as search engines and directories would give your site the deserved traffic you always needed. Make certain to check your sites ranking to know whether or not this type of free promotion is right for you.
*Make a deal with other sites on trading links which could help both sites. Make certain to use words that could easily interest the audience.
*Find free classified advertisements that could boost the promotion of your site. These ads could be seen by others who you're not targeting for, but may as well be interested in your services.
*Free and low-cost internet banners are spread all throughout the internet. Banners that pop-up at the top of a page or in a separate window would automatically catch your target audience’s attention.
If your site and its free promotion didn't work even after achieving these methods, analyze your site. Track down all visitors, advertisements, and transactions. Then locate errors in your site. Upload new files to your site continuously for audience to return for new products and services. Monitor your own site if it’s up in the market or down. Then be ready to try the methods again and surely it will work. It has been said that the best things in life are free. Yes they are. And as soon as your free site promotion proves to the audience its worth, then you’ll believe it’s true.

Monday, June 29, 2020

barish ka suhana musam

बारिश मैं भीगना भी है
 और बचना भी है 
बारिश की बूँदे किसे अच्छी नहीं लगती , लेकिन कभी - कभी तेज बारिश मुसीबत बन जाती है। 



चिलचिलाती और गर्म हवाओ के थपेड़ो के बाद धीरे -धीरे मानसून ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी। मौसम बहुत सुहाना हो गया है , ऐसा सुहाना मौसम किसे अच्छा नहीं लगता। बारिश की एक बूँद भी हमारे तन मन को हरा - भरा कर देती है। बारिश के मौसम मैं चाय के साथ पकोड़ो का मजा बारिश का आनंद दुगना कर देता है। जहा बारिश के अनगिनत फायदे भी है तो वही थोड़े नुक्सान भी। छतो पर पानी जमा हो जाता है , घर मैं सीलन आ जाती जाती है ऐसे मैं घर को और खुद को कैसे सुरखित रखे -


छतो पर पानी न होने दे जमा 

बारिश के मौसम मैं छत। पर पानी जमा होना एक आम समस्या हैं। इसलिए ये ध्यान रखे के छत पर पानी जमा न होने पाए।  ज्यादातर लोग छत की साफ़ सफाई पर ध्यान नहीं देते , कूड़े कचरे के कारण छत  पर पानी के निकास बंद हो जाते है जिससे काफी दिनों तक पानी भरा रहता है , अगर आप कहती है आपकी छत  पर किसी तरह की कोई परेशानी न आये तो छत पर पानी जमा न होने दे साफ़ सफाई रखे। 

फर्नीचर की देखभाल करे 

इस मौसम की नमी लकड़ी की गुणबत्ता और शेप पर बुरा असर डालती है ,और फंगस जमा हो सकती हैं।  गीले कपडे की जगह नरम और सूखे कपडे से फर्नीचर साफ़ करे।  लैमिनेटेड फर्नीचर जैसे अलमारी ,शटर ,स्टडी डेस्क और दरवाजो को साफ़ करने के लिए साबुन और पानी का इस्तेमाल करे।  ये भी ध्यान रखे अलमारी मैं कपडे रखने से पहले कपडे पूरी तरह सुख चुके हो।  थोड़ी बहुत सुखी नीम की पत्तियां डाल  दे या कपूर की गोलियां अलमारी मैं डाल दे। 

सीलन आने से रोके 

बारिश के दिनों मैं अक्सर छत और दीवारों पर सीलन आ जाती है , अगर दिवार या छत पर हलकी सी भी दरार हैं ,या खिड़कियां सही नहीं है तो घर की दीवारे बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं , और दीवारों का पेंट भी खराब हो सकता हैं इन दिनों जो पेंट लगवाए जाये हैं वो नमी को आसानी से पकड़ लेते हैं और पपड़ी की तरह उतर जाते हैं इसलिए बारिश आने से पहले पुरे घर की दीवारों को चैक कर ले। 

बीमारियां और उनसे बचाव 

इस मौसम मैं सर्दी जुकाम होना सामन्य बात है , नाक बंद होना ,बदन दर्द , गले मैं खराश ,खांसी जैसे परेशानियां आ जाती हैं इन सब से बचने के लिए डॉक्टर से पूछकर ही कोई दवा ले और जुकाम से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा तरल पदार्थ और संतुलित और पोषक आहार ले ऐसा करने से इम्यून सिस्टम मजबूत होगा और रोगो से बचने मैं मदद मिलेगी इसके अलावा विटामिन सी से भरपूर फल और हरी सब्ज़ियां ले और पानी की कमी न होने दे और सड़क किनारे कोई चीज न खाये। 







Saturday, June 27, 2020

how to remove dark circles

10 ways to help remove dark circles under eyes permanently 

Although darkish eye circles are no longer dangerous, many humans are seeking approaches to deal with or conceal them. However, it may additionally now not be viable to dispose of them altogether.

 Some human beings may additionally assume that darkish circles underneath their eyes make them appear tired and older, so they search for domestic treatments and remedies that can decrease their appearance.

Keep studying to examine extra about how to eliminate or enhance the look of darkish circles beneath the eyes. 

How to remove dark eye circles

Saturday, June 20, 2020

CTM formula for skin


निखरी रंगत, बेदाग त्वचा, चमकदार चेहरा की चाहत भला किसकी नहीं होती, लेकिन ऐसा फेस पाना मुश्किल होता है। प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण चेहरे की चमक खो-सी जाती है। कील-मुंहासों के दाग, टैनिंग और झाइयों के कारण चेहरे का नूर खत्म हो जाता है। इसको लेकर जाने उपयोगी ब्यूटी टिप्स:

       वर्किंग वीमेन हो या हाउसवाइफ हो किसी के पास इतना समय नहीं होता के आये दिन पार्लर के चक्कर काटे ! साथ मैं , यह भी पता नहीं होता के पार्लर मैं इस्तेमाल किये जा रहे प्रोडक्ट कितने सेफ है |  इसके अलावा खर्च भी अधिक |  लेकिन इन दिक्कतों से आप निजात पा सकती हैं , इसके लिए ट्राय  करे घर की चीजों से बने फेस मास्क ,फेस पैक! इन चीजों से न तो कोई आपको साइड इफ़ेक्ट होगा और फायदे होंगे बेशुमार।,,,,,,,,,

स्किन को क्लीन रखने और किसी भी तरह की स्किन प्रोब्लेम्स से दूर रखने के लिए सबसे अच्छा तरीका है CTM फॉर्मूले को फॉलो करना  यानि 
1- क्लीसिंग 
2 - टोनिंग 
3 - मॉइस्चरज़िंग                                  
                                                          क्लीसिंग 

1  नेचुरल क्लीन्ज़र दही - एक कटोरी मैं दो चम्मच दही ले और दिन के आखिर में उससे मसाज करे और पानी से धो ले, यह आपकी स्किन को साफ़ रहेगा साथ ही खराब होने से बचायेगा।


2 .नेचुरल क्लीन्ज़र हैं टमाटर - इससे आसान उपाय आपके लिए कुछ नहीं हो सकता 1  टमाटर ले और उसे गोल स्लाइस मैं काट ले और फिर अपने फेस पर रब करे और फिर उसे सूखने के लिए छोड़ दे पांच मिनट बाद ठन्डे पानी से धो ले , ये आपके रोम छिद्रो को खोलेगा जिससे आपकी स्किन अच्छे से सांस ले पाएगी साथ ही आपके फेस को साफ़ करेगा। 


3 .कच्चा दूध - एक कटोरी मैं एक चम्मच कच्चा दूध ले और कॉटन से लेकर उसे अपने फेस पर मसाज करे सूखने के बाद धो दे इससे आपकी स्किन एकदम साफ़ हो जाएगी। 


4 .नेचुरल क्लीन्ज़र है मुल्तानी मिटटी- अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप मुल्तानी मिट्टी से बने पेस्ट को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि नैचुरल क्ले है, जो काफी लंबे समय से स्किन को साफ करने और शुद्ध करने में यूज़ की जाती रही है. स्किन केयर के लिए आयुर्वेद भी इसके फायदों पर ज़ोर देता है.

दो छोटे चम्मच  क्ले लें और एक उसमें एक चुटकी कपूर पाउडर मिलाएं. पानी से मिलाएं. गीली त्वचा पर मसाज़ करें और यह नैचुरल क्लींजर (natural cleanser) धो लें. 

टोनिंग 

1 तुलसी टोनर - थोड़ी सी तुलसी को हाथों से मसल कर आधे कप खौलते हुए पानी में डालें। इसे चलाएं और फिर छान कर उसमें 1 चम्‍मच एलोवेरा जैल मिक्‍स करें। इस टोनर को लगाने से एक्‍ने नहीं होंगे


2 मेथी टोनर - एक मुठ्ठी मेथी को 1 गिलास पानी में खौलाएं। फिर इसे छान कर ठंडा कर के स्‍प्रे बोतल में भर कर यूज़ करें


3 एलोवेरा टोनर - इसे बनाने के लिए एलोवेरा लीफ के चारो तरफ से छिलका उतार कर एक बर्तन में लेकर blend करें जब तक कि ये जेल न बन जाए। अब इसमें कुछ बूंद गुलाब जल या लेवेंडर एसेंसियल ऑइल मिला दें। तैयार टोनर को फ्रिज में रखें।


गुलाबजल टोनर - गुलाबजल को स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रीज में रखें और जब जरूरी लगे एक स्प्रे लें। ये नॉर्मल और ऑइली स्किन के लिए है। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसमें कुछ बूंद ग्लीसरीन की मिला लें। आपका टोनर तैयार है। हर बार मेकअप करने से पहले इसका स्प्रे करना न भूलें। 

मॉइस्चराइजिंग 
शहद - रूखी त्वचा पर शहद लगाने से त्वचा फटती नहीं है। प्रभावित हिस्सों पर 15-20 मिनट तक शहद लगाएं और इसे गुनगुने पानी से धो लें। शहद से त्वचा की नमी बरकरार रहती है। आप हफ्ते में दो दिन इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल से भी स्किन मॉश्चराइज होती है। एलोवेरा जेल को अच्छे से मैश कर लें और त्वचा पर इसे 10-12 मिनट तक लगाएं। अब गुनगुने पानी से इसे धो लें। आप हर दूसरे-तीसरे दिन इसका प्रयोग कर सकते हैं।


बटरमिल्क 

बटरमिक्ल आपकी त्वचा के लिए एक बढ़िया मॉइस्चराइजर साबित हो सकता है. ये आपकी त्वचा से डेड स्किन सेल्स को निकालता है, जिससे आपकी त्वचा यंग दिखती है। मॉइस्चराइजर के रूप में इसे इस्तेमाल करने के लिए ठंडे बटरमिल्क में एक मलमल या सूती कपड़ा डुबोएं. इस कपड़े से अपना चेहरा 5 से 10 मिनट तक के लिए ढंक लें। फिर पानी से धोएं। आपका चेहरा मॉइस्चर हो जाएगा.


नारियल तेल - नारियल का तेल बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर है. यह हर प्रकार की त्वचा के लिए मुफीद होता है, खासकर रुखी, बेजान और उम्र से प्रभावित हो रही त्वचा के लिए यह बहुत लाभकारी है। इसमें एंटीएजिंग गुण भी होते हैं, यानी नारियल का तेल लगाने से असमय झुर्रियां नहीं आती हैं. 2 चम्मच नारियल का तेल, एक चम्मच शहद और 1 चम्मच संतरे का रस लेकर मिला लें और इसे रुखी, फटी हुई त्वचा पर लगाएं. सूखने पर कुनकुने पानी से धो लें.


How to prevent acne & pimples

if your skin prone to acne you know already how challenging is this how to best care for your skin find a good food, best exercise, choose...